• breaking
  • Chhattisgarh
  • डस्टबिन न रखने पर देना होगा फाइन, फूल कारोबारियों पर भड़के अफसर, ठोका जुर्माना

डस्टबिन न रखने पर देना होगा फाइन, फूल कारोबारियों पर भड़के अफसर, ठोका जुर्माना

2 years ago
112
जांच में पहुंचे अफसर। - Dainik Bhaskar

 

रायपुर, 19 जुलाई 2022/   रायपुर में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अफसर अब सख्त रवैया अपना रहे हैं । बाजार और प्रमुख दुकान वाली जगहों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इस बात की तस्दीक की जा रही है कि दुकानदार सफाई व्यवस्था जारी रखने के लिए कितने सजग हैं। जहां लापरवाही दिख रही है वहां अब जुर्माना ठोका जा रहा है।

इसी अभियान के तहत मंगलवार को फूल चौक स्थित फूल बाजार में नगर निगम के अफसर पहुंचे। दुकानदारों ने यहां साफ-सफाई की कोई ठीक व्यवस्था नहीं कर रखी थी, इस वजह से 13 हजार का भारी भरकम जुर्माना फुल कारोबारियों पर ठोका गया।

नगर निगम की टीम सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्राही के साथ जांच के लिए निकली थी। यहां 13 फूल दुकानदारों ने डस्टबिन का बंदोबस्त नहीं किया था और कचरा फैला पड़ा था, यह देखते हुए निगम के अफसरों ने कार्रवाई की और दुकानदारों से दुकान के बाहर डस्टबिन रखने को भी कहा, कड़े शब्दों में दुकानदारों को चेताया गए कि सड़कों पर कचरा ना डालें।

नंबर 1 बनने की कोशिश
सफाई के मामले में रायपुर को 2020-21 के अवॉर्ड में 6वां स्थान मिला। अब साल 2021-22 के सर्वे में नगर निगम रायपुर अपनी स्थिति को बेहतर करने करने में लगा है। पिछली बार देश के 4320 शहरों में रायपुर को 6वां स्थान मिला है, गार्बेज फ्री शहरों में रायपुर को 3 स्टार मिले हैं, स्वच्छता सर्वे में कुल 6 हज़ार अंको में 4 हज़ार से अधिक अंक मिले हैं, जिसे सुधारकर अब नंबर एक के पायदान को हासिल करना अब रायपुर निगम का लक्ष्य है।

Social Share

Advertisement