• breaking
  • Chhattisgarh
  • अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा स्थगित, पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में फंटा था बादल

अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा स्थगित, पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में फंटा था बादल

2 years ago
139

Amarnath Yatra: अगले आदेश तक अमरनाथ यात्रा स्थगित अब तक 13 श्रद्धालुओं की मौत कई लापता - cloud burst was reported at the lower reaches of Amarnath cave where rescue operation underway

 

 

जम्मू कश्मीर, 09 जुलाई 2022/  श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। प्रशासन ने फिलहाल अगले आदेश तक के लिए यात्रा रोक दी है। ये हादसा शुक्रवार की शाम 05.25 के आसपास हुआ, जब पवित्र गुफा के ऊपरी इलाके में बादल फटने से वहां बहने वाली एक नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस सैलाब में 2 लंगर और कई टेंट बह गये। जानकारी मिलते ही NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सेना की निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है और घायलों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है।

मौके पर स्थानीय प्रशासन समेत ITBP की टीम भी मौजूद है और राहत एवं बचाव का काम जारी है। वहां बारिश थम गई है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से बचाव एवं राहत कार्य में परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है और श्रद्धालुओं को वापस पंचतरणी की ओर भेजा जा रहा है। इस हादसे पर पीएम मोदी ने अफसोस जताया है और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। पीएम ने भरोसा दिलाया कि श्रद्धालुओं को सभी संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

लोगों की मदद के लिए एनडीआरएफ और अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। यहां फोन कर आप जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

NDRF Helpline 011-23438252 / 011-23438253

Kashmir Divisional Helpline : 0194-2496240

Shrine Board Helpline : 0194-2313149

Social Share

Advertisement