• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों पर घात लगाकर हमला, एक नक्सली मारा गया; बैकअप फोर्स रवाना

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर सर्चिंग पर निकले CRPF जवानों पर घात लगाकर हमला, एक नक्सली मारा गया; बैकअप फोर्स रवाना

3 years ago
122
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सली हमला, सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद - Khabar  Chhattisii Media

 

गरियाबंद, 08 जुलाई 2022/   छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को करीब साढ़े 5 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मुठभड़े को देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं गरियाबंद से बैकअप फोर्स भेजी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के बोडेन से CRPF जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे नुवापाड़ा-गरियाबंद जिले से लगे मटाल और डड़ईपानी के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि वहां बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ से भी बैकअप फोर्स को रवाना किया गया है।

मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए SSP चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है। ओडिशा से CRPF को सूचना भेजी गई थी। स्थिति को देखते हुए गरियाबंद CRPF को भी अलर्ट कर दिया गया है। जवानों की एक टुकड़ी कुल्हाड़ीघाट कैंप से बार्डर की ओर भी निकल गई है। इस दौरान एक नक्सली के भी मारे जाने की खबर आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। फिलहाल बार्डर इलाके में अलर्ट कर गश्त बढ़ा दी गई है।

Social Share

Advertisement