- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में 21 से 24 जुलाई तक फिर 12 ट्रेनें कैंसिल : अब तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के बहाने रद्द; दो ट्रेनों के रूट भी बदले
छत्तीसगढ़ में 21 से 24 जुलाई तक फिर 12 ट्रेनें कैंसिल : अब तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के बहाने रद्द; दो ट्रेनों के रूट भी बदले
बिलासपुर, 08 जुलाई 2022/ रेलवे ने एक बार फिर से 21 से 24 जुलाई तक 12 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार रेलवे ने तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के बहाने ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी किया है। एक सप्ताह पहले ही रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
ऐसे में विकास कार्य के बहाने ट्रेनों को कैंसिल करने से यात्रियों की मुसीबत और बढ़ जाएगी। इधर, दक्षिण मध्य रेलवे में काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के चलते 9 जुलाई को कोरबा कोचुवेली और 12 जुलाई को यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
रेलवे के अफसरों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के बुढ़ार-शहडोल सेक्शन के सिंहपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके चलते रेलवे प्रशासन की ओर से अधो संरचना विकास के लिए 21 से 23 जुलाई तक विद्युतीकरण का काम होगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
21 से 23 जुलाई तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18257 बिलासपुर-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 से 24 जुलाई तक चिरिमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18258 चिरिमिरी- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
23 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 जुलाई को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 जुलाई को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पूरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 एवं 23 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 एवं 24 जुलाई को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 जुलाई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
24 जुलाई को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
21 से 23 जुलाई तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
22 से 24 जुलाई तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम होगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित दो गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
9 जुलाई को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बल्लारशाह-पेड़ापाली-सिकंदराबाद-वरांगल-विजयवाड़ा होकर चलेगी।
12 जुलाई को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काचीगुड़ा-निजामाबाद-पेड़ापाली होकर चलेगी।