- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी प्रोफेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता
छत्तीसगढ़ में पहली बार होगी प्रोफेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता
रायपुर, 22 जून 2022/ छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से रंबल इन द जंगल नाम के इवेंट के साथ प्रोफेशनल बाक्सिंग पहली बार रायपुर होगी। आयोजन अगस्त में बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह शामिल होंगे।
विजेंदर सिंह छत्तीसगढ़ में इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक हैं। वे कहते हैं-रायपुर में अगला पेशेवर मुकाबला आयोजित करने की सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभारी हूं। यह इवेंट छत्तीसगढ़ के लोगों को इस खेल से परिचित कराने का शानदार अवसर है। उम्मीद है कि इससे नई पीढ़ी के युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
विजेंदर सिंह ने बताया कि वे वर्तमान में मैनचेस्टर में प्रशिक्षण ले रहे हैं और अगस्त में फिर से नई शुरुआत के लिए काफी उत्सुक हैं। गौरतलब है कि विजेंदर सिंह ने आठ जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में बाक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया था। उनसे छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बाक्सिंग इवेंट कराने का आग्रह किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी थी।