- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- दूसरे राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट, इंटरनेट मीडिया पर निगरानी सेल रख रही नजर, 20 अकाउंट ब्लाक
दूसरे राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर रायपुर पुलिस अलर्ट, इंटरनेट मीडिया पर निगरानी सेल रख रही नजर, 20 अकाउंट ब्लाक
रायपुर, 13 जून 2022/ देश के अलग-अलग राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं तेज होने के बाद रायपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। सड़क से लेकर इंटरनेट मीडिया तक पुलिस की नजर अराजकता फैलाने वाले लोगों पर है। इंटरनेट मीडिया में संदिग्ध पोस्ट दिखने पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम तत्काल कार्रवाई कर रही है। इसके लिए निगरानी सेल गठित की गई है। बीते तीन दिनोें में 20 से ज्यादा अकाउंट ब्लाक किए गए हैं।
शिकायत मिलते कार्रवाई
किसी भी आपत्तिजनक मैसेज या कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाली सामग्री प्रसारित होने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग ग्रुपों में भी पुलिस के मुखबिर सक्रिय हो गए हैं, जो ऐसे मैसेज पर नजर रख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम में लोग ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसलिए इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल ज्यादा होता है।
यह हो रहा काम
इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर नजर रखने के लिए तैयार की गई टीम रायपुर के उन तमाम पोस्ट और फोटो पर नजर रख रही जो रायपुर के लोग फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सएप जैसे प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं। साइबर सेल के कंट्रोल रूम में निगरानी का सेटअप तैयार किया गया है। रायपुर के लोगों की इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स जारी होने वाले मैसेज और तस्वीरों की निगरानी की जा रही है। पुलिस इस बात का ख्याल रख रही है कि कोई भी पोस्ट भड़काऊ न हो। किसी मैसेज या तस्वीर से शहर की कानून व्यवस्था का माहौल बिगड़ने पर भेजने वाला कार्रवाई के दायरे में आएगा।
गलती से न करें पोस्ट
पुलिस के अनुसार किसी भी जाति विशेष, धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई कोई भी ऐसी पोस्ट न करें जिससे दूसरे की आस्था को ठेस पहुंचे। यदि कोई परिचित पोस्ट करता है तो उस पर बिना सोचे-समझे कमेंट्स न करें। पोस्ट डालने वाले और भड़काऊ कमेंट्स करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जेल भी जाना पड़ सकता है।
इन टूल्स से निगरानी
साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि इंटरनेट मीडिया की निगरानी के लिए टूल्स हैं। फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम की निगरानी हैशटैग और की-वर्ड से की जाती है। क्योंकि किसी भी मैसेज को फैलाने के लिए लोग की-वर्ड या फिर हैशटैग करते हैं।
रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, इंटरनेट मीडिया निगरानी सेल का गठन किया गया है। इसके जरिए अलग-अलग इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही है। पोस्ट करने वाले के साथ वायरल करने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही।