• breaking
  • Chhattisgarh
  • मलखंभ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा: ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में बालक वर्ग ने जीता ब्रॉन्ज; इनमें नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चे भी शामिल

मलखंभ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा: ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में बालक वर्ग ने जीता ब्रॉन्ज; इनमें नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चे भी शामिल

3 years ago
144

कांस्य पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी।  - Dainik Bhaskar

 

 

जगदलपुर, 11 जून 2022/  हरियाणा में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया है। बालक वर्ग ने कांस्य पदक(ब्रॉन्ज मेडल) पर अपना कब्जा जमाया है। बालक वर्ग टीम ने अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए इस चैंपियनशिप में 124.50 अंक प्राप्त किए। कांस्य पदक पाने वाले सभी खिलाड़ी 18 साल से कम उम्र के हैं। इनमें नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मलखंभ खिलाड़ी भी छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा रहे। जिन्होंने मेडल हासिल किया है।

दरअसल, हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में चौथे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के तहत 10 जून को बालक वर्ग की राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता हुई। जिसमें देश भर के सभी राज्यों से दर्जनों मलखंभ खिलाड़ी पहुंचे थे। वहीं बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ की तरफ से मानू ध्रुव, मोनू नेताम, राकेश कुमार वड़दा, मंगडू पोडियाम, संतोष सोरी और अखिलेश कुमार ने हिस्सा लिया था। टीम के कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि, खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

अबूझमाड़ के 10 बच्चे कर रहे CG का प्रतिनिधित्व
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के 10 बच्चे मलखंब में छ्त्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इनमें में बालक और बालिका दोनों शामिल हैं। छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के अध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह शुक्ल, डॉ राजकुमार शर्मा के साथ में अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी से मुख्य कोच मनोज प्रसाद समेत सहायक कोच पुष्कर दिनकर, परमानंद नाग, रविशंकर कोवाची, बृज लाल नूरेटी और हिमांशी नेताम के साथ खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 जून को हरियाणा के लिए रवाना हुए थे।

Social Share

Advertisement