- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबरः सारनाथ समेत इन तीन ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था शुरू
रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबरः सारनाथ समेत इन तीन ट्रेनों में जनरल टिकट व्यवस्था शुरू
रायपुर, 02 जून 2022/ रायपुर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। तीन गाड़ियों सारनाथ, दुर्ग नवतनवा और साउथ विहार एक्सप्रेस में जनरल टिकट व्यवस्था शुरू कर दी गई है। यात्रियों को अब जनरल डिब्बे में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि रेलवे प्रशासन ने 76 ट्रेनों के जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला लिया है। उनमें अब यात्री तय तारीख से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर पाएंगे।
वहीं अमरकंटक, गोंडवाना, वेनगंगा, अंबिकापुर, रीवा-इतवारी, तिरुपति बिलासपुर, वेतवा, दुर्ग-जयपुर सहित 28 ट्रेनों में रेलवे ने तत्कालिन प्रभाव से व्यवस्था शुरू करने का आदेश दिया है। वहीं बाकी ट्रेनों में यात्री तय तारीख से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। ज्ञात हो कि रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में यात्रियों को संक्रमण से बचाने के लिए जनरल डिब्बों को भी आरक्षित बना दिया था। उसके बाद से ही यात्रियों को इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए टिकट रिजर्वेशन करवाना पड़ता था।