• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में लग सकती है धारा 144!, सराफा कारोबारियों ने कहा-शहर के भीतर रैली पर प्रतिबंध लगाएं; कलेक्टर ले सकते हैं फैसला

रायपुर में लग सकती है धारा 144!, सराफा कारोबारियों ने कहा-शहर के भीतर रैली पर प्रतिबंध लगाएं; कलेक्टर ले सकते हैं फैसला

3 years ago
123

 

रायपुर, 29 मई 2022/   रायपुर शहर के सराफा कारोबारियों ने जिला प्रशासन से शहर के भीतर 144 की धारा लागू करवाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि शहर के अंदर रैली और जुलूस से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है और आम लोगों को दिक्कत होती है। माना जा रहा है कि इस मामले पर अब रायपुर के कलेक्टर जल्द ही फैसला ले सकते हैं।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर बाजार में रैली जुलूस या किसी भी तरह की शोभा यात्रा निकाले जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। मालू ने बताया कि लोगों के जुलूस या रैली प्रदर्शन की वजह से शहर की इन प्रमुख सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनती है ।

धरना स्थल पर भी नियम लागू

हाल ही में रायपुर शहर से धरना स्थल शिफ्ट किए जाने की मांग ने भी जोर पकड़ा था । इसे देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया, जिसके तहत अब बूढापारा के धरना स्थल पर 100 से अधिक लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं। अब व्यापारी धरना स्थल के चारों ओर से आने वाली सड़कों पर रैली और जुलूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

Social Share

Advertisement