- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में शनिवार शाम को मौसम ने ली करवट, दिनभर उमस के बाद हुई बारिश
रायपुर में शनिवार शाम को मौसम ने ली करवट, दिनभर उमस के बाद हुई बारिश
रायपुर, 23 अप्रैल 2022/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली। तेज हवा के साथ शाम को बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिलाई। बता दें कि मौसम विज्ञानियों ने पहले ही बता दिया था कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बनी हुई है। यहां पर चक्रीय चक्रवात की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे शनिवार को सुबह मौसम में ठंडक रही और रायपुर सहित प्रदेश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई।
शनिवार की शाम बादल छाएं रहे, कईयों को लगा ये बादल बिना बरसे ही चले जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं काले मेघों ने राजधानी में राहत की बारिश कर सभी को गर्मी से थोड़ी ही सही लेकिन राहत पहुंचाई। वहीं तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश में कई राहगीर खुद को भींगने से रोक नहीं पाएं। उन्होंने गर्मी में बारिश का आनंद लिया।
वहीं बीते शुक्रवार को रायपुर के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री और न्यूनतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इससे लोगों को उमस से राहत नहीं मिली। मौसम में आए बदलाव की वजह से पखांजूर में 7 सेमी, सरायपाली 4 सेमी, धमधा 3 सेमी, राजनांदगांव 2 सेमी, दुर्ग-रायपुर 1 सेमी के साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।
राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार बने हुए हैं। हालांकि अधिकम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। शुक्रवार शाम को मौसम में आए बदलाव की वजह से भले ही रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, कांकेर सहित प्रदेश भर में हल्की वर्षा हुई। कुछ क्षेत्रों में तो शनिवार की सुबह भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।