- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस सेवादल में ट्रेनिंग अनिवार्य करने को कहा गया; अगले महीनें से चार संभागों के शिविर लगाने की तैयारी
कांग्रेस सेवादल में ट्रेनिंग अनिवार्य करने को कहा गया; अगले महीनें से चार संभागों के शिविर लगाने की तैयारी
रायपुर, 23 अप्रैल 2022/ विधानसभा चुनाव में उतरने से ठीक एक साल पहले कांग्रेस को प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की जरूरत महसूस हुई है। कांग्रेस सेवा दल को प्रशिक्षण अनिवार्य करने को कहा गया है। इसके तहत कांग्रेस सेवादल मई में सरगुजा, जून में दुर्ग, जुलाई में बिलासपुर और अगस्त में रायपुर संभाग में एक-एक प्रशिक्षण शिविर लगाने की तैयारी में है।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, सह प्रभारी चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उलका ने शनिवार को कांग्रेस सेवादल के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान संगठन की विभिन्न गतिविधियों पर बात हुई। इस दौरान महसूस हुआ कि सेवादल का प्रशिक्षण तो बहुत दिनों से हुआ ही नहीं है। प्रशिक्षण की जरूरत महसूस होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने संभागवार प्रशिक्षण शिविर लगाकर कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के मूल सिद्धांतों, पार्टी अनुशासन आदि का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी संगठन को सौंपी। तय हुआ कि मई से अगस्त महीनों के बीच संभागवार प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएं। इसमें सेवादल के लोगों के साथ मुख्य संगठन के कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया जा रहा है, तीन दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 300 लोगों को शामिल किया जाना है।
इससे पहले नवम्बर में हुआ था एक शिविर
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने बताया, पिछली बार ऐसा शिविर 12 से 14 नवम्बर तक बस्तर में हुआ था। उसमें बस्तर संभाग के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया था। उससे पहले कोरोना काल की वजह से कोई प्रशिक्षण नहीं हो पाया। कोरोना काल से पहले चंपारण्य में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था, जिसमें देश भर के प्रतिभागी पहुंचे थे।
हर बूथ के एक पदाधिकारी को प्रशिक्षण का प्रस्ताव
सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार ने बताया, उन्होंने विधानसभावार प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया है। इसमें प्रत्येक बूथ से कम से कम एक पदाधिकारी को बुनियादी प्रशिक्षण देने की बात है। अगर पार्टी इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है तो प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं का एक बड़ा वर्ग तैयार किया जा सकता है।