- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- केंद्रीय विद्यालयों में दूसरी से लेकर 12 वीं के लिए एडमिशन आज से शुरू, कैंडिडेट्स 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
केंद्रीय विद्यालयों में दूसरी से लेकर 12 वीं के लिए एडमिशन आज से शुरू, कैंडिडेट्स 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
08 अप्रैल 2022/ केंद्रीय विद्यालयों में दूसरी से लेकर 12 वीं कक्षा के लिए एडमिशन शुक्रवार, आठ अप्रैल से शुरू हो गए हैं। अपने नौनिहालों को केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाने के लिए पेरेंट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता द्वारा केवीएस प्रवेश प्रक्रिया पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।
11 वीं को छोड़कर मिलेगा सभी कक्षा में प्रवेश
केवीएस में प्रवेश प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह तक चलेगी। उम्मीदवारों को कक्षा 11वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं में एडमिशन दिया जाएगा। केवीएस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 अप्रैल, 2022 को खत्म होगी। इसके बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।
आवेदन के सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स
स्टूडेंट की स्कैन की गई फोटो
जन्म प्रमाण पत्र
श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
मूल निवास का प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
कैसे करें आवेदन?
केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करें।
वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड करें। यहां आपको लॉग इन कोड मिलेगा।
इस लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके, केवीएस एडमिशन 2022 के लिए आवेदन पत्र भरें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूनीक एप्लीकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा।
इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी होगी। इसके आधार पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट करें। केवीएस में एडमिशन के समय डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए एक साथ रखें।