• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय योजना के तहत जारी की चौथी किश्त, 20.58 लाख किसानों को मिले 1029.31 करोड़ रुपए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्याय योजना के तहत जारी की चौथी किश्त, 20.58 लाख किसानों को मिले 1029.31 करोड़ रुपए

3 years ago
151
CG-4 नए अनुविभाग एवं 23 नयी तहसीलों का शुभारंभ...न्याय योजना की चौथी किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी... | Inauguration of 4 new sub-divisions and 23 new tehsils... Chief Minister ...

रायपुर, 31 मार्च 2022/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रुपए अंतरित किये। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में सुदृढ़ प्रशासन के लिए 4 नए अनुविभाग एवं 23 नयी तहसीलों का शुभारंभ भी किया।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में राज्य के 20.58 लाख किसानों के खाते में 1029.31 करोड़ रुपए मिल चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को आदान सहायता राशि दी जा रही है।

इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी की। पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसी दौरान 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रुपए की बीमा राशि भी प्रदान की।

Social Share

Advertisement