भारतीय रिजर्व बैंक में 294 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 18 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख
30 मार्च 2022/ आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। उम्मीदवारों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने आवेदन प्रक्रिया का लिंक 28 मार्च को एक्टिव कर दिया है। आरबीआई ने अधिकारियों के 294 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद ग्रेड बी लेवल के हैं। योग्य उम्मीदवार 28 मार्च से अपना आवेदन रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख 28 मार्च 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर- 1)
28 मई 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर-2)
25 जून 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 1)
02 जुलाई 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 2) 06 अगस्त 2022
योग्यता
आरबीआई में ग्रेड-बी अधिकारी (जनरल) पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए या उसके पास समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक डिग्री हो।
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेड-बी अधिकारी, सामान्य : 238 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग : 31 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग : 25 पद
सहायक प्रबंधक, राजभाषा : 06 पद
सहायक प्रबंधक्र शिष्टाचार और सुरक्षा: 03 पद
ऐसे करें आवेदन
आरबीआई की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर क्लिक करें।
यहां होम पेज पर Opportunities@RBI के सेक्शन में ‘ऑफिसर्स इन ग्रेड ‘बी’ (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी क्रेडेंशियल दर्ज करें और फोटोग्राफ, सिग्नेचर, बाएं अंगूठे का निशान और हस्त लिखित घोषणा पत्र अपलोड करें। उसके बाद आवेदन पत्र के अन्य डिटेल्स भरें।
भुगतान टैब पर क्लिक करें और पदों के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।