• breaking
  • News
  • पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें इन चीजों की जानकारी, वक्त आने पर आएंगी काम

पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें इन चीजों की जानकारी, वक्त आने पर आएंगी काम

3 years ago
141

Relationship Tips Important Things to share with your partner including investment information in hindi | Relationship Tips: पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें इन चीजों की जानकारी, वक्त आने पर आएंगी काम |

25 मार्च 2022/   आमतौर पर बैंक, प्रॉपर्टी और इंश्योरेंस आदि के डॉक्यूमेंट्स को लेकर घर के मेल मेंबर्स (Male Members) अवेयर रहते हैं लेकिन फी-मेल मेंबर्स (Female Members) बहुत ध्यान नहीं देती हैं। यह सही नहीं है। ध्यान रखें, अनहोनी कहकर नहीं आती। हमारे बुजुर्ग सही कहते हैं कि समझदार इंसान को बुरे से बुरे वक्त के लिए तैयार रहना चाहिए। इसलिए जरूरी है कि आपके घर में जो भी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) हैं, इनकी जानकारी आप दोनों जरूर रखें। सबसे पहले समझते हैं कि कौन से डॉक्यूमेंट्स का जानकारी में होना जरूरी है।

बेसिक डॉक्यूमेंट्स

बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड, ये सभी डॉक्यूमेंट्स बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं। ये कहां रखे हैं, इस बारे में हसबैंड-वाइफ दोनों को ही पता होना चाहिए। इन्हें आप दोनों अपनी देख-रेख में संभाल कर और सुरक्षित जगह पर रखें।

इंश्योरेंस डिटेल

अगर आपको पार्टनर द्वारा कराए गए जीवन बीमा की जानकारी नहीं है या इससे जुड़े कागजात सही जगह पर नहीं रखे हैं, तो बीमा कराने का मकसद ही पूरा नहीं होगा। सारी पॉलिसीज की सूची बनाकर बीमा की राशि, किसके नाम से है, किस एजेंट के मार्फत है, पॉलिसी का नंबर क्या है। इस तरह की सभी जानकारियां आप दोनों हसबैंड-वाइफ रखें। अगर आपने कोई पर्सनल इंश्योरेंस कराया है, तो अपने जीवनसाथी को इस बारे में जरूर बताएं।

प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट

सबसे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स में से एक है, प्रॉपर्टी के कागजात। इन्हें सही जगह पर संभालकर रखें। संपत्ति कहीं बंधक (मोर्टगेज्ड) रखी है तो उसकी फोटोकॉपी रखें। आपने प्रॉपर्टी पर कोई लोन ले रखा है तो बैंक का नाम, एकाउंट नंबर और लोन के कागजात सब एक ही फाइल में रखें। प्रॉपर्टी का इंश्योरेंस करवाया है, तो इंश्योरेंस की पॉलिसी कवरेज का ब्यौरा भी इसके साथ ही रखें।

बैंक/पीपीएफ डिटेल्स

अपने सारे बचत खाते, पीपीएफ एकाउंट, फिक्स डिपॉजिट, रीकरिंग डिपॉजिट और करेंट एकाउंट की सारी जानकारी जैसे बैंक के नाम, ब्रांच, एकाउंट नंबर और नॉमिनी की जानकारी ना सिर्फ आपके पार्टनर को होनी चाहिए बल्कि आप भी इन सभी जानकारियों को अपने पास रखें। अगर आपको एकाउंट डिटेल्स याद नहीं रहते हैं तो इन्हें किसी डायरी में नोट कर लें। डायरी को सेफ जगह पर रखें।

लॉकर की सूचना

ज्यादातर महिलाएं अपनी ज्वेलरी को सेफ रखने के लिए बैंक लॉकर्स बुक करवाती हैं। लेकिन कुछ महिलाएं लॉकर की डिटेल्स अपने पास नहीं रखतीं। आप ऐसा ना करें। लॉकर की पूरी जानकारी, चाबियां कहां रखी हैं, किस बैंक, किस ब्रांच में, कितने किराए पर लॉकर लिया हुआ है, लॉकर में क्या रखा है। इससे जुड़ी सभी जानकारियां अपने पास रखें और अपने हसबैंड को भी बताएं।

इंवेस्टमेंट इंफॉर्मेशन पति-पत्नी दोनों को इंवेस्टमेंट इंफॉर्मेंशंस और डीमैट एकाउंट की पूरी जानकारी होनी चाहिए। एकाउंट नंबर, डिपोजिटरी पार्टनर, नोमिनेशन, एकाउंट में मौजूद सिक्योरिटीज आदि का ब्यौरा किसी कागज पर दर्ज करें या संबंधित कागजात की फोटोकॉपी दोनों के पास होनी चाहिए। म्यूचुअल फंड, शेयर्स, सोने-चांदी में आपने कितना पैसा इंवेस्ट किया है और सब कहां-कहां है, इस तरह की सभी जानकारी हसबैंड-वाइफ दोनों को होनी चाहिए।

ये भी है जरूरी

सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट्स की एक-एक फोटॉपी करवाकर किसी फाइल में सुरक्षित रख लें।

किसी भी डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार का चेंज हो, तो उसकी जानकारी हसबैंड-वाइफ दोनों को होनी चाहिए।

आपने किसी व्यक्ति या संस्था से लोन ले रखा है या किसी को उधार दिया है तो राशि, ब्याज की दर से जुड़ी पूरी जानकारी किसी डायरी में जरूर रखें और उसकी जानकारी अपने लाइफ पार्टनर को भी दें।

ई-मेल और अन्य ऑनलाइन एकाउंट्स के पासवर्ड्स दोनों पार्टनर्स को पता होना चाहिए।

आपके पास जो भी एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड हैं, उनसे जुड़ी पूरी जानकारी और पिन नंबर की जानकारी आप दोनों को होनी चाहिए।

 

Social Share

Advertisement