• breaking
  • News
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 93 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 12 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 93 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 12 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख

3 years ago
142

Central Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा ही पाएं सरकारी नौकरी, 2532  पदों पर निकली भर्ती - Central Railway Recruitment 2021 crr recruitment on  2532 Apprentices post railway bharti govt jobs central railway

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) / मैनेजर ग्रेड – 2 / सुपरिन्टेंडेंट के पदों पर नियमित आधार पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा 11 मार्च 2022 को जारी ईएसआईसी एसएसओ भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार, कुल 93 वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।

वैकेंसी डिटेल्स

इन पदों में से 43 वैकेंसी अनारक्षित हैं। जबकि 24 ओबीसी, 9 एससी, 8 एसटी और 9 ईडब्ल्यूएस कोटे के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

योग्यता

सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर (एसएसओ) / मैनेजर ग्रेड – 2 / सुपरिन्टेंडेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन डिग्री पास होना चाहिए। साथ ही ऑफिस सूट और डाटाबेस समेत कंप्यूटर पर कार्य करने में सक्षम होना जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 अप्रैल 2022 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को इसी तारीख तक निर्धारित आवेदन शुल्क 500 रुपये का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा और जरूरी त्रुटि सुधार या संशोधन भी करने होंगे। हालांकि, इसके बाद उम्मीदवार अपने ईएसआईसी एसएसओ अप्लीकेशन 2022 का प्रिंट-आउट अप्लीकेशन पोर्टल से 27 अप्रैल तक ले सकेंगे।

ऐसे करें आवेदन

ईएसआइसी द्वारा एसएसओ भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जाने के अगले दिन यानि 12 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। ऐसे में आवेदन करने वाले उम्मीदवार निगम की ऑफिशियल वेबसाइट, esic.nic.in पर भर्ती सेक्शन में उपलब्ध कराए गए लिंक यानी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। ईएसआईसी ने आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2022 निर्धारित की है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Social Share

Advertisement