• breaking
  • Chhattisgarh
  • CG में 3 जिलों के SP बदले गए, IPS की जिम्मेदारियां बदली गईं, नारायणपुर, बालोद में नए SP भेजे गए; DSP रैंक के अफसरों का भी तबादला

CG में 3 जिलों के SP बदले गए, IPS की जिम्मेदारियां बदली गईं, नारायणपुर, बालोद में नए SP भेजे गए; DSP रैंक के अफसरों का भी तबादला

3 years ago
189

Minister in charge of districts will not be able to transfer any employee  twice in a year | किसी भी कर्मचारी का तबादला एक साल में दो बार नहीं कर  सकेंगे जिलों

05 मार्च 2022/    छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में आईपीएस और राज्य के पुलिस सेवा अफसरों का तबादला हुआ है। 3 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। 2 जिलों के SP भी बदल दिए गए हैं, 4 DSP रैंक के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गईं हैं।

इनका हुआ ट्रांसफर
गिरजा शंकर जायसवाल अब सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं। इन्हें उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय कांकेर भेजा गया है। जायसवाल अब तक नारायणपुर जिले के एसपी थे। सदानंद कुमार को नारायणपुर एसपी बनाया गया है। वहीं गोवर्धन राम ठाकुर बालोद जिले के नए एसपी होंगे।

आदित्य पांडे को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बासागुड़ा बीजापुर, राजेश शर्मा सहायक सेनानी 9 वीं बटालियन दंतेवाड़ा, अकीक खोखर सहायक सेनानी बीजापुर, अनूप लकड़ा छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्सेज नारायणपुर, अजय लकड़ा उपपुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बस्तर भेजे गए हैं।

Social Share

Advertisement