• breaking
  • News
  • ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर विवाद : रिलीज से पहले फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंचे कमाठीपुरा के रहवासी, बोले- हमारी जगह को बदनाम किया जा रहा

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ पर विवाद : रिलीज से पहले फिल्म के खिलाफ कोर्ट पहुंचे कमाठीपुरा के रहवासी, बोले- हमारी जगह को बदनाम किया जा रहा

3 years ago
174

Gangubai Kathiawadi के टाइटल पर विवाद, व‍िधायक ने की बदलने आलिया भट्ट का  टाइटल बदलने की मांग, gangubai kathiawadi controversy maharashtra mla amin  patel says title should be changed | Bollywood News

22 फरवरी 2022/   एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आलिया ‘गंगूबाई’ के किरदार में नजर आने वाली हैं, लेकिन अब रिलीज से पहले यह फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म पर अब कमाठीपुरा के लोगों और वहां के स्थानीय विधायक ने आपत्ति जाताई है और बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

कमाठीपुरा को बदनाम किया जा रहा है
आलिया भट्ट की इस फिल्म पर कमाठीपुरा का नाम इस्तेमाल करने से आपत्ति है। इसके चलते कमाठीपुरा के रहवासियों और यहां के विधायक अमीन पटेल ने बॉम्बे हाईकोर्ट पर एक अर्जी दखिल की है। इस अर्जी में उन्होंने मांग की है कि मेकर्स को फिल्म से कमाठीपुरा का नाम हटाने के आदेश दिए जाएं। इस अर्जी पर हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। कमाठीपुरा के लोगों का यह भी आरोप है कि उनके इलाके को बदनाम किया जा रहा है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां के लोग फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं।

25 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को संजय लीला भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ का अडॉप्टेशन है। फिल्म का ट्रेलर 4 फरवरी को रिलीज किया गया था। इसके अलावा अब तक फिल्म के कई गाने भी सामने आ चुके हैं। वहीं फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Social Share

Advertisement