21 फरवरी 2022/ चारा घोटाला के एक और मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई है। यह चारा घोटाले का आखिरी और सबसे बड़ा मामला था। लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। इससे पहले चारा घोटाले के चार केस में लालू को सजा हो चुकी है। सोमवार की सजा के बाद लालू के वकील का कहना है कि वे रांची स्थित सीबीआई की अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे, क्योंकि लालू पहले ही 36 महीने जेल में काट चुके हैं।

इस मामले में लालू यादव समेत 37 आरोपियों को बीती 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये हुआ सुनावई में सजा सुनाई गई। लालू अभी रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद सहित 37 को सजा सुनाई गई है। इससे पहले 15 फरवरी को अदालत ने चारा घोटाला मामले में 75 अभियुक्तों को दोषी करार दिया था। उसी दिन 35 को तीन-तीन साल की सजा सुना दी थी। बाकी बचे 40 दोषियों में तीन कोर्ट नहीं पहुंचे थे। उसके खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया है।

सुनवाई से पहले कहा गया था कि लालू प्रसाद की ओर से सीबीआइ कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया जाएगा, जिसमें उनके 16 प्रकार की बीमारियों का हवाला देकर कम से कम सजा दिए जाने की मांग कोर्ट से की जाएगी। माना जा रहा था कि लालू यादव को 7 साल तक की कैद हो सकती है। क्योंकि जिन धाराओं में उन्हें दोषी पाया गया है उनके तहत न्यूनतम एक वर्ष और अधिकतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।