• breaking
  • Chhattisgarh
  • भूपेश बघेल ने लिखा- हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया, कथित “गुजरात मॉडल’ वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया

भूपेश बघेल ने लिखा- हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया, कथित “गुजरात मॉडल’ वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया

3 years ago
160
CM Bhupesh Baghel To Meet PM Narendra Modi Over Usna Rice Issue In  Chhattisgarh ANN | Chhattisgarh News: पीएम मोदी से मिलेंगे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल, उसना मिल मजदूरों की समस्याओं पर होगी

रायपुर, 21 फरवरी 2022/  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से तंज कसा है। प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश की चुनावी सभा में दिए गए भाषण का हवाला देते हुए CM ने सोशल मीडिया पर लिखा है। मुख्यमंत्री ने लिखा, कथित “गुजरात मॉडल’ वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया है।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से लिखा, हमने छत्तीसगढ़ में कर दिखाया, हमारी नेता ने उत्तर प्रदेश में अपनाया, कथित “गुजरात मॉडल’ वालों ने आज मंच से “छत्तीसगढ़ मॉडल’ गुनगुनाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की बात कर रहे थे। इसके तहत छत्तीसगढ़ सरकार गोठानों के जरिए दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मवेशियों का गोबर खरीदती है। वहीं गोठानों में मवेशियों के लिए डे-शेल्टर की व्यवस्था। यहां चारा-पानी की व्यवस्था सरकारी मदद से होती है।

उत्तर प्रदेश में भी छुट्‌टा पशुओं की समस्या बहुत विकराल है। किसानों का कहना है, छुट्‌टा घूम रहे मवेशी फसलों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गए हैं। उनको भगाने के चक्कर में लोग घायल होते हैं और आपसी विवाद भी बढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने गोधन न्याय योजना का वादा अपने मेनिफेस्टो में किया है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव के बाद छुट्‌टा पशुओं की समस्या के समाधान की योजना लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा, गोबर बेचकर भी पैसा मिलने लगेगा तो लोग छुट्‌टा मवेशियों को भी घर में बांध लेने की सोचेंगे।

तीन दिन उत्तर प्रदेश में ही हैं CM भूपेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 फरवरी से ही उत्तर प्रदेश में हैं। पहले दिन उन्होंने लखनऊ जिले की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के लिए जनसभा की। रविवार को उन्होंने रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा किया। उसके अलावा जिले की कई सीटों पर प्रचार किया। मुख्यमंत्री सोमवार को प्रयागराज जिले की सीटों पर प्रचार करने निकले हैं।  कल रायबरेली की एक जनसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश में भी न्याय का वादा दोहराया।

हर भाषण में न्याय योजनाओं की बात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर बार छत्तीसगढ़ मॉडल की हवाला दे रहे हैं। इसमें वे 2500 रुपए में धान खरीदने की बात, कर्ज माफी, भूमिहीन कृषि मजदूराें को सालाना 6 हजार रुपया देने वाली न्याय योजना की भी बात है। गोबर खरीदने और छुुट्‌टा मवेशियाें के प्रबंधन से जुड़ी गोधन न्याय योजना की बात उनकी सभाओं में खासा जोर देकर कही जा रही है।

Social Share

Advertisement