• breaking
  • Mobile
  • वीवो Y75 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ बहुत कुछ; क्या बेहतर बजट 5G ऑप्शन बनेगा ये स्मार्टफोन?

वीवो Y75 5G : 50MP कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ बहुत कुछ; क्या बेहतर बजट 5G ऑप्शन बनेगा ये स्मार्टफोन?

3 years ago
178

नई दिल्ली, 20 फरवरी 2022/   मार्केट में वीवो के 5G स्मार्टफोन की बड़ी रेंज मौजूद है। इसमें वीवो की X, Y और T सीरीज के प्रीमियम से लेकर बजट 5G स्मार्टफोन शामिल हैं। बजट मॉडल की लिस्ट में एक नाम Y75 5G का भी है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन देखने में बेहद खूबसूरत है, लेकिन हार्डवेयर के मामले में भी क्या उनता ही दमदार है? चलिए इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ जानते हैं।

सबसे पहले वीवो Y75 5G के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं।

डिस्प्ले 6.58-इंच, फुल HD+, IPS LCD (1080 x 2408)
रियर कैमरा 50+2+2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल
प्रोसेसर मीडियाटेक MT6833 डायमेंसिटी 700 5G
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB
बैटरी 5000mAh, 18W फास्ट चार्जिंग
अब बात करते हैं स्मार्टफोन के बॉक्स, डिजाइन और परफॉर्मेंस की।

बॉक्स : वीवो Y75 5G के बॉक्स में आपको ट्रांसपैरेंट बैक कवर मिलता है। फोन से जुड़ी मैनुअल गाइड भी मिलेगी। चार्जिंग के लिए 18W का चार्जर, एक 3.5mm इयरफोन, USB टाइप-C केबल, एक सिम इजेक्टर टूल और एक Y75 5G स्मार्टफोन मिलता है।

डिजाइन: ये बेहद स्लिम स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई महज 8.25mm है। इस वजह से ये काफी स्टाइलिश स्मार्टफोन दिखता है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया है। इसकी बॉडी पॉलिकार्बोनेट है। राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स दिए हैं। ठीक नीचे लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड एकदम क्लीन है। नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, प्राइमरी माइक, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिल जाती है। ऊपर की तरफ सिम ट्रे और सेकेंडरी माइक दिया है। बैक साइड में एक सेक्शन के अंदर ट्रिपल रियर लेंस को साथ रखा गया है। इसमें पावरफुल LED फ्लैश मिल जाता है।

डिस्प्ले: इसमें 6.58-इंच, फुल-HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6% है। इसकी पिक्सल पर इंच डेन्सिटी 401ppi है। इसकी स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। FHD+ स्क्रीन की वजह से इसकी वीडियो क्वालिटी कमाल की है। यदि आप फोन पर मूवी, वेब सीरीज देख रहे हैं तब कलर्स या क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना होगा। इस तरह का गेमिंग लवर्स हैं तो आपका एक्सपीरियंस शानदर रहेगा।

परफॉर्मेंस: फोन में दमदार प्रोसेसर और रैम का कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें मीडियाटेक MT6833 डायमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम का कॉम्बिनेशन मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 MC2 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी है। फोन पर आप हैवी ग्राफिक वाले गेम जैसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, कॉल ऑफ ड्यूटी खेलते हैं तब स्क्रीन अटकेगी नहीं। बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया है। जो गेम के दौरान फालतू के डिस्टर्बेंस को पूरी तरह खत्म कर देता है।

अब बात करते है इसके कैमरा और सॉफ्टवेयर की।

 

कैमरा: इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। मेन लेंस का अपर्चर f/1.8 है, ये वाइड फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का (f/2.4 अपर्चर) मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर f/2.4) डेप्थ लेंस दिया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल LED फ्लैश दिया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। ये वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

कैमरा सॉफ्टवेयर: फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें नाइट मोड, पोट्रेट, फोटो, 50 मेगापिक्सल फोटोग्राफी, पैनोरामा, लाइव फोटो, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, प्रो, AR स्टीकर और डॉक्यूमेंट स्कैनर दिया है। मैक्रो लेंस की मदद से आप क्लोज ऑब्जेक्ट को बेहतर कैप्चर कर सकते हैं। ये आपकी फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाता है। इसके साथ डेप्थ लेंस की मदद से बैकग्राउंड को ब्लर करके शानदार फोटोग्राफी कर पाएंगे। नाइट मोड की मदद से रात के समय में बेहतर फोटो क्लिक कर पाएंगे।

ऑपरेटिंग सिस्टम: वीवो ने इसमें FuntouchOS 12 दिया है। ये ओएस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड है। आपको 2 साल तक इस ओएस पर अपडेट मिलते रहेंगे। यानी सिक्योरिटी की टेंशन भी खत्म हो जाती है। हालांकि, इस ओएस पर कई ब्लॉटवेयर भी मिलते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको थोड़ा परेशान तो जरूर करेंगे। ओवरऑल ओएस स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने का काम करता है। स्मार्टफोन मैनेजमेंट को लेकर इस ओएस में कई शानदार फीचर्स दिए हैं।

बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी एक से डेढ़ घंटे के बीच में ये 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। फोन को सिंगल चार्ज पर दिनभर चलाया जा सकता है। कंपनी इसके साथ 18W का चार्जर दे रही है। इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-सी पोर्ट भी मिलते हैं। आपके मनोरंजन के लिए इसमें 3.5mm का प्रीमियम इयरफोन भी दिया है। यानी एक तरफ जहां कई कंपनियां 3.5mm ऑडियो जैक देना बंद कर रही है, तो वहीं वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए इसका पूरा ध्यान रखा है।

इस स्मार्टफोन को सिंगल वैरिएंट में ही लॉन्च किया है। यानी इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी कीमत 21,990 रुपए है। फोन को स्टारलाइट ब्लैक और ग्लोइंग गैलेक्सी कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। कीमत को देखते हुए ये स्मार्टफोन एकदम परफेक्ट नजर आता है। हालांकि, वीवी को T सीरीज का असर इस पर भी हुआ है। क्योंकि कंपनी T सीरीज के स्मार्टफोन में लगभग ऐसा ही स्पेसिफिकेशन 20 हजार से कम कीमत में दे रही है।

Social Share

Advertisement