• breaking
  • Fashion
  • इस वैलेंटाइन रंगीन करना चाहते हैं अपनी शाम, तो बस करें इस तरह से घर पर डेट प्लान

इस वैलेंटाइन रंगीन करना चाहते हैं अपनी शाम, तो बस करें इस तरह से घर पर डेट प्लान

3 years ago
425

Valentine Day Special: इस वैलेंटाइन रंगीन करना चाहते हैं अपनी शाम, तो बस करें इस तरह से घर पर डेट प्लान

13 फरवरी 2022/   प्यार का दिन यानी वैलेंटाइन-डे (Valentines Day) को लेकर लव कपल्स (Love Couples) में एक अलग ही क्रेज होता है। इस दिन ज्यादातर कपल्स साथ घूमने जाते हैं, होटल या रेस्टोरेंट में डिनर करते हैं। लेकिन अगर आप घर पर रहकर इस दिन को सेलिब्रेट (Valentine Day Celebrate) करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ आइडियाज जिनकी मदद से आप अपने इस वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के साथ यादगार और रोमांटिक (Ideas for Romantic Valentine Day) बना सकती हैं।

घर डेकोरेट करें (Decorate Home)

इस दिन को खास बनाने के लिए घर में ही रेस्टोरेंट या होटल जैसी फील के लिए आप अपने घर को डेकोरेट कर अट्रैक्टिव लुक दे सकती हैं। सबसे पहले अपने घर में किसी एक रूम को चूज करें। उसके फ्लोर को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाएं। फ्लोर पर सजावट के साथ ही गद्दे लगाएं और उस पर व्हाइट बेडशीट बिछाएं, जिस पर फूलों से हार्ट शेप बनाएं, इसके साथ ही आप अपने कमरे को रोमांटिक लाइट्स से भी सजा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप ओपन एरिया में डिनर प्लान कर रही हैं, तो घर की टेरेस या बालकनी में रखे पौधों को लाइट्स से सजाएं। बीच में टेबल-चेयर रख कर कैंडल लाइट डिनर का आनंद ले सकती हैं। इसमें रोमांटिक फील लाने के लिए आप लाइट म्यूजिक भी चला सकती हैं।

रोमांटिक मूवी देखें (Watch Romantic Movie)

वैलेंटाइन-डे की शाम सुहानी बनाने के लिए आप अपने घर में ही थिएटर जैसी फील ले सकती हैं। आपके घर में जिस रूम में टीवी लगा हुआ है, उस रूम को डेकोरेट कर लाइट्स को डिम कर दें। लाइट म्यूजिक के बीच कोई रोमांटिक मूवी अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकती हैं। इस खास शाम के लिए आप ऐसी फिल्म का सेलेक्शन करें, जो आप दोनों की फेवरेट है। इससे आपकी शाम और सुहानी हो जाएगी। इसके अलावा आप साथी के साथ बैठकर अपनी शादी का एलबम या अपनी कोई पुरानी तस्वीरें देख सकती हैं। इस तरह पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो जाएंगी, प्यार का यह दिन यादगार बन जाएगा।

 

Social Share

Advertisement