छग के सीएम भूपेश बघेल ने कानपुर में मांगे वोट, पीएम से पूछा- बताएं कितना काला धन लेकर आए, कितनी लाशों को बहाया गया?
13 फरवरी 2022/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए लगातार प्रचार अभियान करके कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। आज उन्होंने कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर के पक्ष में वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर प्रहार किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर ने काली मठिया मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग नजर आए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लोगों का उत्साह दिखा रहा है कि कांग्रेस पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मुख्य मुद्दा है कि किसानों को सभी फसलों का अच्छा दाम मिले तो वहीं बेरोजगारों को काम मिल सके। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर शिक्षा मिले और सभी बच्ची और महिलाओं को सुरक्षा का माहौल बने। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 20 लाख नौकरियां देंगी।
पीएम मोदी से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि नोटबंदी के बाद कितना काला धन वापस आया है। उन्होंने यह भी सवाल पूछा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहरों में कितनी लाशों को बहाया गया। जीएसटी ने व्यापारियों को भी बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में कांग्रेस पर, नेहरू जी और इंदिरा जी पर आरोप लगाए हैं। ना इंदिरा जी और ना नेहरू जी, लोग ही उन्हें जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इतिहास को तोड़-मरोड़ नहीं सकते हैं।