यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से टिकट
30 जनवरी 2022/ उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Polls 2022) के लिए कांग्रेस ने 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में तीसरे से सातवें चरण के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं. कांग्रेस की तरफ से जारी इस लिस्ट में 24 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने लखीमपुर से रवि शंकर त्रिवेदी, गैरीगंज से फतेह बहादुर, सुल्तानपुर से फिरोज़ अहमद खान, कन्नौज से विनीता देवी, गोविंद नगर से करिश्मा ठाकुर, हमीरपुर से राज कुमारी, अयोध्या से रीता मौर्य, हाथरस से कुलदीप कुमार सिंह, बीसलपुर को शिखा पांडेय और बीसलपुर से शिखा पांडे को टिकट दिया है.
मालूम हो कि यूपी में एक तरफ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता हथियाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. तीसरी तरफ मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी है जो 10 साल से सत्ता से बाहर है और एक बार फिर यूपी की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है.
प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृ्त्व में कांग्रेस भी इस बार उत्तर प्रदेश में जोर (up elections 2022) अजमाइश कर रही है, ताकि सबसे बड़े प्रदेश में उसका सत्ता से अज्ञातवास खत्म हो. इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टियां भी यूपी के चुनावों में अपना भाग्य आजमा रही हैं. बता दें कि यूपी में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में चुनाव होने हैं..