• breaking
  • News
  • फोटोग्राफी का शौक है तो काम आएंगे ये 3 बेस्ट कैमरे, बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ शानदार ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी

फोटोग्राफी का शौक है तो काम आएंगे ये 3 बेस्ट कैमरे, बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ शानदार ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी

3 years ago
183
10 Photography Tips in Hindi: हर नए फोटोग्राफर को जाननी चाहिए ये 10 बातें

नई दिल्ली, 30 जनवरी 2022/   लगभग हर महीने या हर 6 महीने में कोई-न-कोई नया कैमरा मार्केट में लांच हो जाता है, ऐसे में ग्राहक काफी कन्फूज रहते हैं कि आखिर कौन-सा कैमरा उनके लिए, उनके बजट के लिहाज से फिट बैठता है। तो चलिए आज आपके इस कन्फूजन को दूर करते हैं और आपको बेस्ट कैमरे के बारे में बताते हैं जो हर ग्राहक के लिए बेस्ट रहेगा।

1.सोनी A6000: कीमत 48,990 रुपए
सोनी A6000 काफी बढ़िया कैमरा है, खासकर अगर आपकी फोटोग्राफी स्किल्स अच्छी है और आप चाहते है एक ऐसा कैमरा जो अभी आपके बजट में भी फिट हो जाए और अगर आप बाद में थोड़ा महंगा कैमरा लेना चहते हैं तो इस दौरान लिए गए कैमरा लेंस आगे भी आपके काम आएंगे। इसके लिए इसमें फुल-फ्रेम लेंस माउंट ही दिया जाता है ।

सोनी A6000 में 24MP APS-C सेंसर मिलता है, साथ ही इसमें 179 ऑटो फोकस पॉइंट दिए गए हैं और सुपर फास्ट ऑटो-फोकस टेक्नोलॉजी के साथ आता है इससे आप 1080p रिज्योलूशन तक की वीडियो 60FPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। अपनी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी स्किल्स को और इंप्रूव कर सकते हैं।

2.निकॉन D3500: कीमत -26,999 रुपए
अगर आप अभी फोटोग्राफी सीखने की कोशिश कर रहे हैं और चाहते है कि एक लो-बजट DSLR कैमरा खरीदना चाहते हैं, जिससे आप अपनी फोटोग्राफी स्किल्स को इंप्रूव कर सके और कुछ इनोवेटिव सीख सके। तो निकॉन D3500 बेस्ट चॉइस हो सकती है। निकॉन D3500 में आपको 24.2MP का APS-C सेंसर दिया गया है और ढे़रो मैनुअल कंट्रोल ऑप्शन्स आपको इसमें मिल जाते हैं। इससे आपको कुछ-न-कुछ नया ट्राई करने को मिलता रहेगा। साथ ही FHD वीडियो 60FPS के सपोर्ट के साथ मिलते हैं। ये कई अलग-अलग तरह के लेंस भी सपोर्ट करता है।

3.सोनी ZV-E10- कीमत 69,990 रुपए
अब अगर आपको वी-लॉगिंग का शौक है और बढ़िया सा DSLR कैमरा चाहते हैं, जिससे आप अपनी वी-लॉगिंग और अच्छी तरह कर सकें तो सोनी ZV-E10 एक बढ़िया चॉइस रहेगी । सोनी ZV-E10 में फ्लिप आउट स्क्रीन दी गई है जो कि वी-लॉगिंग के दौरान काफी यूजफुल साबित होगी। सोनी ZV-E10 में आप 4K क्वालिटी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

साथ ही इसमें आपको 3 कैपशूल डायरेक्शनल माइक दिए गए हैं। विंडस्क्रीन के साथ आप वी-लॉगिंग के दौरान बेहतर ऑडियो भी बिना किसी रिकॉर्ड एक्सटर्नल माइक के कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं सोनी ZV-E10 में आपको फास्ट ऑटो-फोकस का फीचर भी मिल जाता है। इससे इस कैमरा को हैंडल करने में आसानी होती है।

Social Share

Advertisement