• breaking
  • News
  • पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, यूनियन बजट ऐप से स्पीच और हाइलाइट्स जान पाएंगे

पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, यूनियन बजट ऐप से स्पीच और हाइलाइट्स जान पाएंगे

3 years ago
152

Union Budget 2022 23 to be presented on 1st February 2022 in Paperless form halwa ceremony sweet provide - Business News India - Budget 2022: पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री, हलवा नहीं, मिठाई से हुई ...

नई दिल्ली, 28 जनवरी 2022/  1 फरवरी को केन्द्रीय बजट 2022-23 पेश होने वाला है। यह बजट पिछले साल की तरह ही पेपलेस होगा। जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। हालांकि, इस बार पारंपरिक हलवा सेरेमनी का कार्यक्रम नहीं हुआ है। आपको बता दें कि हर साल बजट की फाइनल प्रक्रिया शुरू करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन होता था, जो इस बार नहीं हो सका है।

बजट बनाने वाले कर्मचारी होते हैं नजरबंद
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौजूदा महामारी की स्थिति को देखते हुए हलवा सेरेमनी रस्म नहीं की गई है। इसके बजाय कोर कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई दे दी गई है। ये वो कर्मचारी हैं जो बजट के बनाने की प्रक्रिया में शामिल रहते हैं और इन्हें एक तरह से नजरबंद रखा जाता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश करने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के संपर्क में आते हैं। इसका मकसद बजट को गोपनीय रखना होता है।

ऐप से भी देख सकेंगे बजट
बजट को पेपलेस कर दिया गया है और यह इस साल भी जारी रहेगा। सांसदों और आम जनता को बजट के जरूरी डॉक्यूमेंट आसानी से मिल सके इसके लिए ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ भी लॉन्च किया गया था। पिछले साल की तरह इस बार भी ऐप पर बजट के डॉक्यूमेंट मौजूद रहेंगे। मोबाइल ऐप अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में है। जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

बजट को यहां से करें डाउनलोड
आम जनता के लिए बजट दस्तावेज केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) पर भी डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको प्ले स्टोर में यूनियन बजट (union budget) सर्च करना होगा। जिसे इन्स्टॉल करना होगा।

 

ऐप इंस्टॉल करने के बाद मिलने वाले फीचर

बजट डॉक्यूमेंट

बजट हाइलाइट्स

बजट स्पीच

बजट की झलक

एनुअल फाइनेंस स्टेटमेंट

फाइनेंस बिल जैसै ऑप्शन का लाभ ले सकेंगे।

Social Share

Advertisement