जल्द लॉन्च होने वाला है Vivo का ये सस्ता 5G Smartphone, जानिए कीमत और खासियत
24 जनवरी 2022/ वीवो ने जब से टेक दुनिया में कदम रख तब से ही इसके स्मार्टफोन्स को लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है। ये कंपनी सस्ते से सस्ती और मंहगे से मंहगी कीमत में अपने डिवाइस को बाजार में उतारती है। वीवो (Vivo Y-Series) के कई फोन जो लॉन्च होने वाले हैं। इन्हीं में से एक नया 5G स्मार्टफोन भी जल्द भारत में लॉन्च वाला है। दरअसल, कंपनी अपने 5G फोन्स में वीवो वाय75 (Vivo Y75 5G) को पेश करने वाली है। वहीं, इस फोन के डिजाइन और फीचर्स की जानकारी पहले ही लीक हो गई हैं। आइए आपको Vivo Y75 5G की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं…
Vivo Y75 5G Specifications
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y75 5G में फुल एचडी प्लस एलसीडी 6.58 इंज की डिस्प्ले होगा। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 700 प्रोसेसर होगा। इस प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन मिड-रेंज हैंडसेट में आते हैं। ये ही प्रोसेसर POCO M3 Pro 5G, Samsung Galaxy A22 5G और Realme 8 5G है। बात करें बैटरी (Vivo Y75 5G Battery) की तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 5,000 mAh की बैटरी है। इस फोन में फिंगरप्रिट भी होगा। ये फोन मोटाई में करीब 8.25mm और वजन में 187 ग्राम का होगा।
Vivo Y75 5G Price in India
Vivo Y75 5G के 8GB रैम और 128GB वैरिएंट में आने वाले फोन की कीमत करीब 20,990 रुपये हो सकती है। इसे दो कलर वेरिएंट में लाया जाएगा। पहला ब्लैक और दूसरा ऑरोरा होगा। वहीं, कैमरे (Vivo Y75 5G Camera) के बारे में बताए तो ये ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप समेत LED फ्लैश मौजूद हो सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP सेंसर और 2MP का होगा।