• breaking
  • Chhattisgarh
  • सीएम बघेल बोले- पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं, पंजाब में चुनाव इसलिए ड्रामा, ये राजनीतिक खेल, स्क्रिप्ट पहले से था तैयार…

सीएम बघेल बोले- पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं, पंजाब में चुनाव इसलिए ड्रामा, ये राजनीतिक खेल, स्क्रिप्ट पहले से था तैयार…

3 years ago
189

Lok Sabha Election 2019: Bhupesh Baghel Attack On Narendra Modi, Angry On  Power Cut In Elections - पीएम मोदी हार स्वीकार कर चुके हैं, भाजपा को नहीं  मिलेंगी 150 से ज्यादा सीट:

रायपुर. पीएम की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक हुई. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होना चाहिए. लगातार पीएम, राष्ट्रपति की सुरक्षा की समीक्षा होती रहती है. जिस प्रकार से घटनाक्रम घटा और बयानबाजी हो रही है. इसमें सबसे पहली बात ये है कि पीएमओ से कार्यक्रम बना तब मौसम को क्यों नहीं देखा गया. जब दिल्ली से उड़े तब भी मौसम की जानकारी नहीं ली. पहले से मौसम के बारे में जानकारी थी तब अल्टरनेट व्यवस्था क्यों नहीं की. भटिंडा से फिरोजपुर चौपर में जाना था. राज्य सरकार को तीन जगहों पर सुरक्षा की ज़िमेदारी दी गई थी. तीनों ही जगह सरकार ने सुरक्षा पुख्ता के इंतजाम किए थे. तीनो जगह राज्य सरकार ने अपनी तैयारी की

रायपुर. पीएम की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. सीएम बघेल ने कहा कि पूरे देश में चर्चा है कि पीएम की सुरक्षा में चूक हुई. पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होना चाहिए. लगातार पीएम, राष्ट्रपति की सुरक्षा की समीक्षा होती रहती है. जिस प्रकार से घटनाक्रम घटा और बयानबाजी हो रही है. इसमें सबसे पहली बात ये है कि पीएमओ से कार्यक्रम बना तब मौसम को क्यों नहीं देखा गया. जब दिल्ली से उड़े तब भी मौसम की जानकारी नहीं ली. पहले से मौसम के बारे में जानकारी थी तब अल्टरनेट व्यवस्था क्यों नहीं की. भटिंडा से फिरोजपुर चौपर में जाना था. राज्य सरकार को तीन जगहों पर सुरक्षा की ज़िमेदारी दी गई थी. तीनों ही जगह सरकार ने सुरक्षा पुख्ता के इंतजाम किए थे. तीनो जगह राज्य सरकार ने अपनी तैयारी की

पीएम की राष्ट्रपति से मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा कि ये राजनीतिक खेल है. पंजाब की सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा गया. पीएमओ की जितनी सुरक्षा एजेंसियां है वह विरोधियों को सताने के लिए है. एयरपोर्ट में उतरने के बाद कोई कहे कि 130 किमी सड़क मार्ग से जाना है तो किसी भी राज्य का अधिकारी तत्काल रोड क्लियरेंस नहीं कर सकता. पीएम की सुरक्षा में 20 आईपीएस और 10 हज़ार जवान तैनात थे. भाजपा ने पहले से स्क्रिप्ट तैयार करके रखी थी. राजनीतिक लाभ के लिए ये सब किया गया. केंद्र सरकार आईबी, मौसम विभाग, पीएम के प्रोग्राम का प्लान बनाने पर क्यों कार्रवाही नहीं कर रही? सीएम शिवराज के पीएम की सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप करने पर सीएम बघेल ने कहा कि जब झीरम की घटना घटी तब रमन सिंह से इस्तीफा क्यों नहीं मांगा गया.

Social Share

Advertisement